(फोटो-ट्विटर)
संबित पात्रा (Sambit Patra), देश में टीवी न्यूज देखने वाला शायद ही कोई हो जो इस नाम से वाकिफ न हो. संबित केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वह अपने खास अंदाज़ में पार्टी के विचार देश के सामने रखते हैं. उनके अंदाज को पसंद और नापसंद करने वाले हो सकते हैं, लेकिन शायद ही कोई उन्हें इग्नोर कर सके. इस बार वह टीवी पर अपनी उपस्थिति की वजह से नहीं बल्कि ट्विटर पर पोस्ट की गई 2 फोटो की वजह से चर्चित हैं. 11 मई को संबित पात्रा के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई ये फोटो वायरल हैं और इसे लेकर मज़ेदार बातें चल रही हैं. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
साधारण फोटो, असाधारण नज़र
संबित पात्रा ने 11 मई को ट्विटर पर अपने दो फोटो पोस्ट किए. एक तस्वीर में संबित पात्रा के बैकग्राउंड में किताबें नजर आ रही हैं और दूसरी में वह स्क्रीन पर मीटिंग अटेंड करने वालों को देख रहे हैं. पहली नजर में तस्वीरें साधारण सी ही दिखती हैं. तस्वीरों में वह वर्चुअल मीटिंग अटेंड करते नजर आ रहे हैं. लेकिन उनकी तस्वीरों से लोगों ने संबित के ऑफिस का तियांपांचा करना शुरू कर दिया.
Attended a Virtual meeting of @BJP4Manipur along with Honourable CM Sh @NBirenSingh ji,Honourable Ministers,MLAs,MPs & Party Office Bearers to discuss the #COVID situation & the ongoing #SewaHiSangathan program as envisaged by @BJP4India President Sh @JPNadda ji
Sh @blsanthosh ji pic.twitter.com/t7VPuAB02P
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 11, 2021
लोग क्या-क्या बातें कर रहे हैं?
इन तस्वीरों को लेकर लोगों ने तरह-तरह की बातें शुरू कर दीं. मिसाल के तौर पर स्टैंडअप कमीडियन कृतार्थ श्रीनिवासन के ट्वीट को ही देखिए. इसमें बताया गया है संबित पात्रा की इस तस्वीर से उनके बारे में क्या पता चलता है.
संबिता पात्रा की इस तस्वीर से उनके बारे में 3 बातें पता चलती हैं # वह ग्रुप कॉल में अपना ही वीडियो देखते हैं. (अमूमन जो बोलता है उसका वीडियो दिखता है. सेटिंग के जरिए सिर्फ अपने वीडियो पर सेट किया जा सकता है) # किताबें सिर्फ इतनी हैं कि कैमरे के फ्रेम में आ सकें. ऊपर वाला शेल्फ खाली है. # वह अपने पेन स्टैंड में एक कंघा रखते हैं. क्या आप भी ऐसी कुछ सीख बता सकते हैं.
3 Things To Learn From This Photo of Sambit Patra: 1. He looks at his own video when on a group call. 2. The books are placed just enough to show on the camera, top shelves empty. 3. He keeps a comb in his pen-stand. Can you spot more learnings? pic.twitter.com/F3OGc0AUY2 — Kritarth Srinivasan (@ComicCurry) May 11, 2021
बोवीनिया ने किताबों की शेल्फ की तरफ लोगों का ध्यान दिलाया और एक खास किताब को लेकर ट्वीट किया
ग्रेः फिफ्टी शेड्स ऐज टोल्ड बाई क्रिशचियन, क्या आपको लगता है कि यह किताब संबित पात्रा ने पढ़ी होगी या यह सिर्फ दिखाने के लिए है?
Grey: Fifty Shades as Told By Christian. Do you think Sambit Patra reads them or the books are just for show?
Grey: Fifty Shades as Told By Christian. Do you think Sambit Patra reads them or the books are just for show? pic.twitter.com/c6FCq9jGMb
कुछ ट्वीटर यूजर्स ने और महीन तरीके से संबित पात्रा की तस्वीर को देखना शुरू किया. आशीष ने ट्वीट किया
एक एक्सटेंशन में दूसरा एक्सटेंशन कॉर्ड लगाया गया है. जीनियस.
one extension is connected with other extension…😯 genius pic.twitter.com/Vlsa21Tmpr — Akash singh (@akash49singh) May 12, 2021
एक बंदा तो इतना गहरा चला गया कि उसने संबित पात्रा के ऑफिस का टेंप्रेचर भी बता दिया. अभिनव गोयल ने लिखा
इन्होंने अपना एसी 18 डिग्री पर सेट कर रखा है. मेरे हिसाब से यही मिनिमन टेंप्रेचर होगा. इससे पता चलता है कि वह कभी भी भीषण गर्मी में आम आदमी की सेवा के लिए नहीं जा पाएंगे. इससे संबित पात्रा के गर्मी और पसीना न झेल पाने के लेवल का पता चलता है. सर, आपको इतनी गर्मी लगती है?
He has set AC Temp. 18 degree. I believe the minimum temperature possible.
That depicts how he will never be able to go out in extreme summers and serve common man. Also the level of intolerance for Heat and sweat. @sambitswaraj Sir, itni garmi Lagti h? pic.twitter.com/94fDSbU3Cp
— Abhinav goel (@abhinavgoel1994) May 12, 2021
इतना सब देखने के बाद एक ट्विटर यूजर की उनके टीवी रिमोट पर नजर गई. उसने बायकॉट चाइन का ताना दे दिया. हकुना मटाटा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा
ये शाओमी का टीवी इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि देशभर में बायकॉट चाइना प्रचार करते हैं.
He is using a Mi (Xiaomi) tv while advising the country to boycott Chinese products. pic.twitter.com/YYUuJXpbAO — Hαƙυɳα Mαƚαƚα (@pri2pais) May 12, 2021
संबित पात्रा की तस्वीरों का जैसा तियांपांचा लोगों ने किया है उससे एक बात तो साबित होती है – अगर पॉपुलर हैं तो कहीं भी अपनी फोटो पोस्ट करने से पहली अच्छी तरह से सोच लें. दीवारों के कान हों न हों सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों की आंखें बहुत तेज होती हैं.
वीडियो – पीएम मोदी की हवा में से ऑक्सीजन सोखने वाली बात के बाद बीजेपी नेता, राहुल गांधी पर बरस रहे हैं
Leave a Reply