बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा आज अपना 43वां बर्थडे मना रही हैं. ऐसे में फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी अमृता को बर्थडे की बधाईयां दे रहे हैं. अमृता की बहन मलाइका अरोड़ा के बाद अब उनकी बेस्टफ्रेंड और एक्ट्रेस करीना कपूर ने बेहद फनी अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है. करीना कपूर खान ने अमृता अरोड़ा संग इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अमृता और करीना मस्ती करती नजर आ रही हैं.
अमृता के लिए करीना की फनी बर्थडे विश
फोटो में देखा जा सकता है कि करीना कैमरा के लिए पोज कर रही हैं और अमृता अरोड़ा फिसलकर गिर रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा, ”ये फोटो सबकुछ बयां कर रही हैं. जब तुम 100वीं बार फिसल रही हो, मैं पैपराजी के लिए पाउट कर रही हूं. लेकिन माई गर्ल, तुम्हें पता है कि मैं तुम्हारा साथ अनंत तक दूंगी. तुम्हें पता है तुम हमेशा मेरी गोल्डन गर्ल रहोगी (मेरी बात का मतलब समझने के लिए स्वाइप करके दूसरी फोटो देखो. मेरी सोल सिस्टर, मेरी बेस्टेस्ट फ्रेंड.”
मलाइका अरोड़ा ने बहन अमृता को किया विश
बता दें कि करीना कपूर की दोस्ती अमृता अरोड़ा और उनकी बहन मलाइका अरोड़ा से सालों पुरानी है. मलाइका अरोड़ा की बात करें तो उन्होंने भी बहन अमृता को एक स्वीट फोटो पोस्ट कर विश किया है. मलाइका ने अमृता के साथ फोटोज शेयर कर लिखा- ‘हमेशा तुम्हारे साथ हूं मेरी छोटी बहन, तुम पर नजर रहती है. आशा है हम हमेशा साथ हंसेंगे, रोएंगे, लड़ेंगे, खाएंगे, खाना बनाएंगे, साथ घूमेंगे…ढेर सारा प्यार…हैप्पी बर्थडे अमृता अरोड़ा.”
Leave a Reply