Ola AirPro The World’s First Fully Autonomous Electric Flying Car Video Peoles Ask It’s April Fool prank? : अप्रैल का महीना क्या शुरू हुआ… प्रैंक स्टार्स की भिड़ सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई। जानते हैं ना, 1 तारीख को पूरी दुनिया ‘मुर्ख दिवस’ (April Fool’s Day) धूमधाम से सेलिब्रेट करती है। खैर, Memes और Jokes से दूर मामला Ola Cabs से जुड़ा है। कंपनी के हेड भाविश अग्रवाल ने 1 अप्रैल को एक वीडियो ट्वीट किया और ऐलान किया है कि उनकी कंपनी जल्द दुनिया की पहली और ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार (Ola AirPro) लाने जा रही है। इसके बाद से मामला चर्चा का विषय बन चुका है। बहुत से लोग जहां इसे बेस्ट प्रैंक बता रहे हैं, वहीं मीमबाज इसको लेकर मेजदार व्यंग्य कस रहे हैं।
Leave a Reply